जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों के डीएनए को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर गुरुवार को विधानसभा में माफी मांग ली।
दिलावर ने सदन में प्रश्नकाल शुरु होते ही कहा कि मैं आदिवासी समाज से आता हूं और महाराणा प्रताप के साथ युद्ध में भी आदिवासियों ने भी सहयोग दिया था। अगर आदिवासियों को मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं।
उल्लेखनीय है कि दिलावर की आदिवासियों पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष इस बजट सत्र के शुरु होने के दिन से ही उनका सदन में विरोध कर रहे थे और अब दिलावर के माफी मांगने के बाद सदन में गतिरोध समाप्त हो गया।
दिलावर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि आदिवासी हिंदू हैं कि नहीं, यह हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे। अगर वे हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट करा लिया जाएगा।