ब्रिटिश संसद में सीए अर्पित काबरा अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

अजमेर। सीए अर्पित जगदीश काबरा को ​यूके की संसद में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकोर्ड से सम्मानित किया गया।

अजमेर के गांव श्रीनगर के मूल निवासी स्व. दिलसुखराय काबरा के पौत्र सीए जगदीश चन्द काबरा के पुत्र सीए अर्पित काबरा को ब्रिटिश संसद में उनके फॉरेंसिक अंकेक्षण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्ठता पुरस्कार 2024 एंव वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित किया गया।

सीए अर्पित काबरा ने कम उम्र में वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (WIRC) ऑफ ICAI के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। महिलाओं और युवाओं के लिए सशक्तीकरण के लिए उनके प्रयास को WIRC में शुरू किए एवं अनेक कार्य WIRC के लिए नवाचार प्रारम्भ किए तथा नए प्रोजेक्ट के कारण काबरा को इस सम्मान के योग्य बनाया है।

काबरा को इस विश्वस्तरीय पुरस्कार मिलने से पूरे परिवार के साथ माहेश्वरी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ। जगदीश काबरा युवा पीढी के लिए प्रेरणा को स्त्रोत बनाकर उभारे हैं। काबरा ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य जन से लेकर पेशेवर वर्ग में अपने कार्यों की एक अमिट छाप छोडी है।

सीए अर्पित काबरा ने इस उपलब्धि को अपने माता-पिता, परिवार, बडों का आशीर्वाद माना। उन्होंने कहा कि सभी की शुभकामनाओं का प्रमाण है कि अजमेर के छोेटे से गांव से मुम्बई जाकर भी अपने गांव को नही भूले। अर्पित के समाजसेवी चाचा सुभाष चन्द काबरा व परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए सभी शुभचिन्तकों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने सदैव अर्पित का हौसला बढाया। सीए अर्पित काबरा के पिता सीए जगदीश काबरा व माता मंजु काबरा धर्म प्ररायण व समाज सेवा के साथ प्रोफेशन में जेसी काबरा एंड एसोसिएट्स मुम्बई के चेयरमैन हैं।