अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 22 जुलाई को अजमेर जिले के केकड़ी आएंगे।आधिकारिक सूत्रों ने बता कि र्मा दोपहर एक बजे राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड केकड़ी पहुंचेंगे और 1.15 पर कृषि मंडी प्रांगण में आएंगे।
वह दोपहर 1.15 बजे से तीन बजे तक कृषि उपज मंडी प्रांगण में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में केकड़ी जिले को आवंटित बजट के संबंध में धन्यवाद सम्मेलन में भाग लेंगे एवं रक्तदान शिविर का अवलोकन करेंगे। शर्मा कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपराह्न 3.15 बजे राजकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उधर, केकड़ी भाजपा संगठन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के संकल्प के तहत छोड़ी गई चप्पलों पर अब संकल्प पूरा होने के बाद इसके गवाह बनेंगे। विधायक मुख्यमंत्री के समक्ष चप्पल पहनेंगे। उन्होंने केकड़ी सड़क के लिए संकल्प लिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में पूरा कर दिया है।