केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद सीएम की मौजूदगी में पहने जूते

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शत्रुघ्न गौतम ने संकल्प पूरा होने पर सोमवार को केकड़ी में आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में जूते पहन लिए।

विधायक गौतम ने अपने निर्वाचन के दिन ही जूते-चप्पल पहनना छोड़ दिया था। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक ‘केकड़ी-देवली-नसीराबाद’ सड़क फोरलेन नहीं हो जाती, वह नंगे पैर ही रहेंगे। उसके बाद से ही गौतम अपने निर्वाचन क्षेत्र में जहां भी जाते, वह नंगे पैर ही दिखाई देते।

यहां तक की विधानसभा अथवा सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नंगे पैर आया जाया करते थे। शर्मा ने विधायक शत्रुघ्न गौतम को बड़ी राहत देते हुए केकड़ी विकास के लिए बजट घोषणा में 96 किलोमीटर की सड़क को ‘फोरलेन’ की मंजूरी प्रदान कर दी। जिससे विधायक का संकल्प पूरा हो गया।

विधायक के आज जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विशाल रक्तदान शिविर और धन्यवाद सम्मेलन का केकड़ी में आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन के बाद विधायक से जूते पहनने का न केवल आग्रह किया बल्कि स्वयं भी इसके गवाह बने। जानकार लोगों के अनुसार विधायक ने 231 दिन जूते-चप्पल त्याग कर अपना संकल्प पूरा किया।

ईआरसीपी का शिलान्यास मोदी करेंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा