अजमेर। राजस्थान में राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष पद एक अगस्त को रिक्त हो जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे, लिहाजा नियमानुसार कार्यकाल समाप्त होने पर वह स्वतः दायित्व से मुक्त हो जाएंगे।
आयोग के सूत्रों के अनुसार श्रोत्रिय ने 16 फरवरी 2022 को आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम छह वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर पद छोड़ना होता है। इस लिहाज से आयोग के अध्यक्ष पद पर उनका अन्तिम कार्यदिवस एक अगस्त रहेगा। वह आयोग के वरिष्ठ सदस्य को दायित्व सौंप कर पदमुक्त हो जाएंगे।
लोकसेवा आयोग में सदस्यों का पहले ही टोटा है। सरकार नए सदस्यों की नियुक्ति नहीं कर रही है और अध्यक्ष की रवानगी भी तय है। सरकार जल्द किसी नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करेगी तो आयोग के कामकाज के साथ परीक्षाओं और साक्षात्कार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर विपरीत असर पड़ेगा।
अजमेर में आयोग मुख्यालय पर अब डा. संगीता आर्य, मंजू शर्मा, कर्नल केसरी सिंह राठौड़, प्रो. अय्यूब खान, केसी मीना बतौर सदस्य कार्य सम्भाल रहे हैं। एक सदस्य डा. जसवंत सिंह राठौड़ का करीब डेढ़ महीने पहले निधन हो चुका है, जबकि एक अन्य सदस्य बाबूलाल कटारा पेपरलीक प्रकरण में संलिप्तता के आरोप में निलंबित है। आयोग का कार्य सुचारु एवं निर्बाध गति से चलाने के लिए सरकार को पूर्णकालिक अध्यक्ष एवं नए सदस्यों की नियुक्ति को प्राथमिकता देनी होगी।