भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में पेट्रोल डालकर गौवंश को जलाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी साहिलनूर लौहार को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित कस्बे में ही वेल्डिंग की दुकान चलाता है और इसकी दुकान के बाहर आये गौवंश को उसने जला दिया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आरोपित की दुकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस बीच, ग्रामीणों के आहृवान पर आज पारोली कस्बा के बाजार बंद रहे। एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि रविवार शाम को हुई घटना के बाद देर रात पारोली थाने पर जुटे ग्रामीणों ने एफआईआर दी और आरोपितों की गिरफ्तारी, अवैध केबिनों को हटाने की मांग को लेकर बंद का आहृवान किया था।
गौवंश को जलाने के आरोपित साहिलनूर लौहार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपित की शॉप को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर चलाकर शॉप को ध्वस्त कर दिया। तोडफोड़ की इस कार्रवाई के दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
भीलवाड़ा : महिला ने मासूम पुत्र-पुत्री के साथ कुएं में कूदकर की खुदकुशी