नागौर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के डेगाना में उपखंड अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक को 9,800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की नागौर इकाई में शिकायत की थी कि केसीसी ऋण चुकाने में विफल होने पर बैंक से समझौता होने के बाद डेगाना के उपखंड अधिकारी कार्यालय से उसके विरुद्ध रोडा एक्ट की कार्रवाई बंद करवाने और जमीन के उत्परिवर्तन में बैंक का नाम हटवाने की एवज में उपखंड अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक अशोक 9,800 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की नागौर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद अशोक को परिवादी से 9,800 रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। अशोक से पूछताछ की जा रही है।