किशनगढ़/अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के मदनगंज थानान्तर्गत रोडवेज की चपेट में आए मोटर साइकिल सवार मृतक मोहित जैन के समर्थन में आज सकल जैन समाज ने राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल के बहार प्रदर्शन किया और शव उठाने से इन्कार कर दिया।
किशनगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी एवं उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने अस्पताल के बाहर पहुंच कर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। प्रदर्शन करने वाले रोडवेज चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे के साद एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
पूर्व विधायक सुरेश टांक ने भी मृतक के समर्थन में उपखंड अधिकारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन वे फोन नहीं उठा रही हैं। इस बात से टांक भी नाराज हो गए। किशनगढ़ पहुंची जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने इस मामले को विधानसभा से उठाते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की बात रखी है।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित जैन मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था कि अजमेर रोड पर चेतनप्रभु गेस्ट हाउस के सामने रोडवेज की टक्कर से मौत के मुंह में चला गया। उसे राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, और आज परिजनों एवं जैन समाज ने शव उठाने से इन्कार कर दिया।