श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने ममेरे भाई पर शादी करने का झांसा देकर लगभग डेढ़ वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवती द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक सेवकसिंह मजहबी सिख यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय पदमपुर मार्ग पर स्थित एक गांव की निवासी पीड़िता ने बताया है कि उसे विगत 26 जुलाई को पता चला कि सेवकसिंह किसी और युवती से शादी करने जा रहा है।
उसने सेवक सिंह और उसके माता-पिता जो कि उसके मामा-मामी लगते हैं,से बात की तो उन्होंने भी शादी से इनकार कर दिया। आरोपी युवक पीड़ित युवती के घर में लगभग डेढ़ वर्ष से रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि गुरूवार को पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया है। अब उसके विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट से भी उसके बयान कलमबद्ध करवाए जाएंगे।