महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का गुरुवार को 37वां स्थापना दिवस मनाया गया।

अजमेर में विश्वविद्यालय की स्थापना एक अगस्त 1987 को हुई थी, तब ब्यावर रोड स्थित दयानंद महाविद्यालय में विश्वविद्यालय का संचालन शुरू हुआ था। वर्तमान में विश्वविद्यालय के पास अपना भवन एवं करोड़ों रुपयों का कोष भी है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला ने स्थापना दिवस पर हवन पूजा के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया। उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अगस्त में जब सर्वत्र हरितिमा वातावरण होता है, तब मन स्वतः प्रफुल्लित हो उठता है।

आज ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का भी 68वां स्थापना दिवस मनाया गया। बोर्ड की स्थापना एक अगस्त 1957 को की गई थी। बोर्ड कर्मचारी संघ ने परम्परागत तरीके से कार्यक्रम आयोजित करके स्थापना दिवस मनाया।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि बोर्ड शिक्षा की धुरी है। हमें खुशी है कि बोर्ड द्वारा हर वर्ष परीक्षाओं का सफलता पूर्वक आयोजन करना एवं समय पर परिणाम जारी करना हमारे लिये प्रतिष्ठा की बात है। उन्होंने सभी को इस मौके पर बधाई भी दी।