अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सिन्धुपति महाराजा दहारसेन की 1355वीं जयंती 19 से 25 अगस्त तक मनाई जाएगी।
सिन्धुपति महाराजा दहारसेन जयन्ती समारोह समिति की बैठक रविवार को पूर्व विधायक हरिश झामनाणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी का आवंटन किया गया।
आयोजन समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि यह कार्यक्रम पुष्कर रोड के हरिभाऊ उपाध्याय कालोनी स्थित दहारसेन स्मारक पर भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर सिन्धु के मानचित्र एवं लगे वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधे जाएंगे तथा हिंगलाज माता के नाम पौधे लगाकर पौधारोपण किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुरूषोतम तेजवाणी एवं जय प्रकाश मंघनानी को दी गई।
आगामी 20 अगस्त तक रंग भरो प्रतियोगिता स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दो वर्ग में कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) आयोजित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी शिव प्रसाद गौतम, रमेश एच.लालवाणी, महेश टेकचंदाणी, श्याम सुन्दर व प्रकाश जेठरा को दी गई है।
आगामी 21 से 23 अगस्त तक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बाल बैंडमिन्टन का आयोजन स्मारक पर किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विनीत लोहिया, किशोर कुमार मारोठिया को दी गई है।
आगामी 22 अगस्त को वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस के अवसर पर स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी लेखराज राजोरिया एवं शैलेन्द्र सिंह परमार को दी गई। आगामी 23 अगस्त को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को दी गई।
आगामी 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्मारक पर देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी मोहन कोटवाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत व दिलीप पारीक को दी गई है।
आगामी 25 अगस्त को दहारसेन जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे से स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा, पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी जिम्मेदारी भैरूलाल गुर्जर, दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं मोहन तुलस्यिाणी को दी गई है।
उन्होंने बताया कि सात दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ मदस विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकलन समिति का सहयोग रहेगा।