जयपुर/राजगढ़। मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने जयपुर के एक होटल में हो रहे शादी समारोह से जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को राजगढ़ से गिरफ्तार किया है।
राजगढ़ पुलिस ने घटना के मात्र 48 घंटे के अंदर ही एक नाबालिग और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक करोड़ 45 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस का आभार माना है। कमिश्नर ऑफ जयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के एडीजी (इन्टेलिजेंस) जयदीप प्रसाद को बधाई दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सिकंदराबाद के व्यापारी नरेश गुप्ता ने अपने बेटे की शादी के लिए जयपुर का एक होटल बुक किया था। आशीर्वाद समारोह के दौरान जेवरात और नगदी से भरा बैग एक नाबालिग अपने साथी के साथ चोरी कर के भाग गया।
बैग नहीं मिलने पर नरेश गुप्ता ने जयपुर पुलिस को मामले की रिपोर्ट की। रिपोर्ट के बाद जयपुर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें एक नाबालिग और एक संदिग्ध नजर आया। जयपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा।
जयपुर पुलिस को आरोपियों के मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली, जिस पर मध्यप्रदेश पुलिस सक्रिय हुई। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने सात टीमों का गठन किया। पुलिस को नाबालिग आरोपी के कावंड़ यात्रा में शामिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर नाबालिग को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की। बताया जा रहा है कि ये बदमाश कड़िया गैंग के हैं।