जयपुर सहित कई जिलों में भारी वर्षा से हालात खराब, भजनलाल ने लिया जायजा

जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित भरतपुर, करौली और दौसा जिलों में भारी बारिश से उत्पन्न हालात के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम को जयपुर में भारी वर्षा से उत्पन्न हालात का जायजा लिया।

शर्मा ने दिल्ली से आते ही जयपुर शहर में भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने निकले और विभिन्न प्रभावित स्थानों पर जाकर हालात का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। दो-तीन दिन से जयपुर, करौली सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए और वर्षाजनित हादसों में कई लोगों की मौत भी हो गई।

वहीं करौली जिले के हिंडौनसिटी में बारिश का दौर जारी रहने से जलभराव बढ़ जाने से कुछ कालोनियों के लोग सुरक्षित स्थानों पर निकल पड़े। उधर सांसद भजनलाल जाटव एवं विधायक अनीता जाटव ने हिण्डौनसिटी में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। उन्होंने जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी एवं आपदा के उचित प्रबंध की मांग की।

हिंडौनसिटी में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई हैं और जलभराव वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उधर सवाई माधोपुर जिले के कुंदरा थाना क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में फंसे 23 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू रोप एवं लाइफ जैकेट की सहायता से एसडीआरएफ की टीम ने बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

सोमवार को भी रुक रुक कर झमाझम बारिश होने के कारण जयपुर में आज भी जगह जगह पर पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। शहर में आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जलभराव प्रभावित आवासीय योजनाओं का दौरा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जन आवास योजना, प्रताप नगर सेक्टर 26 कुंदनपुरा के गंगा मार्ग स्थित ध्वलगिरी आवास योजना सहित मानसरोवर एवं अन्य इलाकों की आवासीय योजनाओं का निरीक्षण किया। आयुक्त ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति नहीं बने इसके लिए नालों को दुरुस्त रखने सहित अन्य निर्देश दिए। उन्होंने आगामी आदेश तक मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिए।

प्रदेश के अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में नदी, नाले आदि उफान पर आ गए और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा हैं। भारी बारिश के कारण के घरों में पानी घुसने से भी लोग काफी परेशान हैं। हालांकि जयपुर सहित बचाव एवं राहत टीमें लगी हुई हैं और लोगों राहत प्रदान की जा रही है। अतिवृष्टि से प्रभावित कई जिलों में स्कूलें बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में दौसा जिले के राजमगढ़ पचवाड़ा में 258 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई वहीं करौली के सपोटरा में 207 मिलीमीटर बरसात हुई। इसी तरह दौसा के नीरझरना में 178, राहुवास में 161, सवाईमाधोपुर तहसील में 168, दौसा के लालसोट में 167, सवाईमाधोपुर के खंडार में 152, मलेरैना डूंगरपुर में 144, बूंदी में 140, दौसा के लावण में 133, नागल राजावतन में 132, सवाईमाधोपुर में वजीपुर में 117, गंगापुर में 107 एवं करौली के नादोती में 85 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी तरह अन्य कई स्थानों पर भारी बरसात हुई। मौसम विभाग ने आगामी अड़तालीस घंटों में कई जिलों में अतिभारी एवं भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।