जोधपुर। यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहे आसाराम को सात दिन की जोधपुर हाईकोर्ट ने पैरोल दी है। यह फैसला जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने लिया। हाईकोर्ट ने पैरोल के साथ कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम का इलाज महाराष्ट्र के माधवबाग में पुलिस कस्टडी में करवाया जाएगा। इससे पहले आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत पर जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में भर्ती किया।
आसाराम के अस्पताल लाए जाने की खबर मिलते ही उनके अनुयायी एम्स के बाहर इकट्ठा हो गए थे, जिसे देखते हुए वहां सुरक्षा कर्मियों और पुलिस बल को तैनात किया गया था। इससे पहले अप्रेल महीने में आसाराम का आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया था। अब सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें फिर से एम्स लाया गया।