जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद एक युवक की मौत के मामले में युवक के परिजनों एवं लोगों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया।
इस दौरान विधायक बाल मुकंदाचार्य एवं गोपाल शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी नेता रवि नैय्यर भी पहुंच गए। एक बार स्थिति तनावपूर्ण बनती नजर आई लेकिन बाद में पुलिस ने मामला संभालकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पुलिस इस मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ वार्ता कर रही हैं और फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई हैं।
बाल मुकुंदाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में जांच हो रही है और एक आरोपी को पकड़ लिया गया हैं और दूसरे को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ राज्य सरकार की पूरी संवेदनाएं है और जितना संभव हैं वह मदद की जाएगी।
मुकुंदाचार्य ने बताया कि उन्होंने सहायता के रुप में एक लाख रुपए पीड़ित परिवार को दिए हैं और आगे भी बच्चों की सहायता के लिए जो होगा वह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से निवेदन किया गया है कि इस मामले में जो वाजिब होना चाहिए वह पीड़ित परिवार के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि इनके साथ न्याय होगा, अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वामी बस्ती निवासी दिनेश स्वामी शुक्रवार रात को घर लौट रहे थे कि आजाद कॉलोनी में उसकी स्कूटी ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद ई-रिक्शा में सवार कुछ युवकों और दिनेश स्वामी के बीच झगड़ा एवं मारपीट हो गई। इसके बाद दिनेश स्वामी की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद इस मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी की मांग की जा रही है।