उदयपुर में स्थिति सामान्य, दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर गत शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई चाकूबाजी घटना से उत्पन्न तनाव के बाद रविवार को स्थिति सामान्य है वहीं इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद रही।

शहर के अधिकांश बाजारों में दुकाने सामान्य दिनों की तरह खुली एवं चल पहल रही हालांकि रविवार का अवकाश के कारण कई दुकानें बंद भी रही। इस बीच संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने द्वारा उदयपुर नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शुक्रवार शाम को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित करने के जारी आदेश को अगले 24 घंटे के लिए बढा दिए जाने से शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद रही।

जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है। जिला कलक्टर द्वारा शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है।

इस घटना में घायल छात्र देवराज महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील पहल करते हुए घायल छात्र को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय से भेजे गये तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ समन्वय करते हुए छात्र के उपचार की जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव दिए।

इस बीच रविवार को सुबह घायल छात्र देवराज के माता-पिता एवं परिजन शहर के मुखर्जी चैक में एमबी चिकित्सालय प्रशासन द्वारा बच्चे से मिलने नहीं देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद बडी संख्या में वहां लोगों का जमावडा हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, भारतीय जनता पार्टी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी सहित जन प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर देवराज के माता पिता से समझाईश कर अस्पताल के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घायल बच्चे के परिजनों को कुल गलतफहमी हो गई थी। बच्चा देवराज के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय चिकित्सकों की टीम को लगाया गया है। घायल छात्र की हालत स्थिर है लेकिन परिजनों को कुछ गलतफहमी हो गई थी। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत की वस्तुस्थिति जानने के लिए प्रशासन ने चिकित्सा दल के कुछ नंबर दिए गए है कोई भी उस नंबर पर जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देवें।

गौरतलब है कि शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भटियानी चोहट्टा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत शुक्रवार को मध्यांह अवकाश के दौरान चाकूबाजी की घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र एवं उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।