सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1355वीं जयंती पर सात दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
अजमेर। हरिभाऊ नगर (विस्तार) स्थित सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर सिन्ध के मानचित्र व वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधे गए। इस अवसर पर एक पेड़ हिंगलाज मां के नाम पौधारोपण किया गया। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर 19 अगस्त से 25 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रमों का इसी के साथ भव्य शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक पुरूषोतम तेजवाणी ने बताया कि एक वृक्ष हिंगलाज माता के नाम आयोजन के तहत स्मारक में मंदिर के समीप छायादार जामुन का पौधा लगाया गया, जो आने वाले समय में जामुन के फल प्रसाद के रूप में देगा। जय प्रकाश मंघनानी ने बताया कि पूर्व मे लगे वृक्षों पर भी राखियां बांधी गई। सिन्ध मिलकर अखंड भारत बने इसके लिए सिन्ध के मानचित्र पर रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया व आभार कंवल प्रकाश किशनानी द्वारा किया गया। समारोह में प्रकाश जेठरा, डॉ. भरत छबलानी, प्रकाश हिगोंरानी सहित क्षेत्रीय नागरिक व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मंगलवार 20 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम
20 अगस्त चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दो वर्गों में कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। ड्रांइग शीट समिति द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है।
सूर्यकुमारी व परमल बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता
संयोजक विनीत लोहिया ने बताया की भारतीय खेलों को बढावा देने के लिए 21 से 23 अगस्त तक महाराजा दाहरसेन की पुत्रियां सूर्यकुमारी व परमल की स्मृति में बाल बैंडमिन्टन का आयोजन स्मारक पर किया जाएगा। सीनियर ग्रुप में पुरुष व महिला दोनों ही वर्गों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए किशोर कुमार मारोठिया, मनिषा, गौरव सिंगोदिया से सम्पर्क मो. (9024703750) पर कर सकते हैं।
22 अगस्त को सुबह 9 बजे से वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस के अवसर पर स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। 23 अगस्त को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन, 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। 25 अगस्त जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे से स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा, पुष्पांजलि कार्यक्रम होंगे।