राजस्थान पुलिस को नहीं थी भिवाड़ी में आतंकी प्रशिक्षण केन्द्र की जानकारी

अजमेर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने कहा है कि राज्य पुलिस को भिवाड़ी में प्रशिक्षण केन्द्र की जानकारी नहीं थी और न ही वहां से गिरफ्तार छह आतंकवादियों की गतिविधियों की कोई सूचना थी।

साहू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोधपुर यात्रा तैयारी सिलसिले में वहां जाने से पहले शुक्रवार को अजमेर रूके। उन्होंने अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से बातचीत की।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में साहू ने कहा कि दिल्ली पुलिस की भिवाड़ी कार्यवाही में पकड़े गए छह आतंकवादी के ट्रेनिंग सेंटर की राजस्थान पुलिस को जानकारी नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कार्रवाई से पहले राजस्थान पुलिस की मदद अवश्य मांगी थी।

उन्होंने बताया कि छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस सक्रिय है और अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) दलबल के साथ पूछताछ में जुटे हैं।

साहू ने कहा आतंकी गतिविधियों को राजस्थान की धरती पर कोई जगह नहीं है और आगे राज्य की पुलिस सक्रिय रहकर दिल्ली पुलिस को पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य पुलिस जांच में जुटी है।

उन्होंने प्रदेश में वर्तमान में साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती बताया और कहा कि साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है ताकि प्रभावी अंकुश बनाया जा सके लेकिन इसके लिए जनता को स्वयं भी जागरूक रहना होगा ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले ज्यादा हो रहे हैं, जिससे हम सबको सामूहिकता से लड़ना होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार 11आतंकी में से छह राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किए है, जिसकी राजस्थान पुलिस की जानकारी में नहीं थी।