रवनीत सिंह बिट्टू का राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुना जाना तय

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए कराए जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिस्थापन उम्मीदवार सुनील कोठारी के शुक्रवार को यहां अपना नामांकन वापस लेने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया।

हालांकि गुरुवार को ही निर्दलीय प्रत्याशी बबीता बाधवानी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद से यह तय माना जा रहा था कि शुक्रवार को भाजपा के प्रतिस्थापन उम्मीदवार कोठारी के नाम वापस लेते ही बिट्टू इस चुनाव में एक मात्र उम्मीदवार बचेंगे। अब कोठारी के नाम वापस लेते ही इस उपचुनाव में बिट्टू एक मात्र प्रत्याशी हैं और नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त को उनके निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने की घोषणा की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच में बिट्टू के चार एवं कोठारी का एक नामांकन सही पाया गया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र खारिज हो गया था।

बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं और उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले गत 24 मार्च को ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद भाजपा ने तीन बार सांसद रहे बिट्टू को लुधियाना से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गए लेकिन उन्हें केन्द्र सरकार में मंत्री बनाया गया। बिट्टू वर्ष 2019 एवं 2014 में लुधियाना तथा 2009 में आनंदपुर साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में लोकसभा का चुनाव लड़कर तीन बार सांसद बने। अब वह राजस्थान से सांसद निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचेंगे।