अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में बुधवार को 1100 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल बांटे गए।
ब्यावर के जवाहर भवन में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ब्यावर इकाई के तत्वावधान में बजरंग दल के 1100 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल बांटकर उन्हें त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन भी सम्पन्न हुआ।
विश्व हिन्दू परिषद के षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने सभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष हो गए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि सेवानिवृत्त हो गया है या बूढ़ा हो गया है। यह किशोरावस्था से निकलकर युवावस्था में आ चुका है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद हमेशा अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों के तहत हिन्दुत्व की रक्षा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह हिन्दुत्व के लिए यदि प्राण न्यौछावर भी करने पड़े तो कर देने चाहिए।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश वैष्णव ने बताया कि समारोह में 1100 बजरंगी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की और इस दीक्षा के दौरान धर्म की रक्षा करने के लिए संकल्प भी लिया।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब उसकी रक्षा के लिए कोई न कोई महापुरुष एवं देवताओं ने हथियार उठाकर उसकी रक्षा की है। इसी तरह का संकल्प आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर त्रिपाठी एवं अर्जुन राम जी महाराज ने दिलाया है। कार्यक्रम में ब्यावर शहर के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।