अजमेर/भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के सालरमाला गांव में एक होटल पर खाना खाने पहुंचे कुछ कुछ लोगों में मारपीट होने से अजमेर के एक युवक की की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करेड़ा थाने के गोराणा गांव के रहने वाले सुखलाल भील ने आसींद पुलिस को रिपोर्ट दी कि मंगलवार की शाम छह बजे उसका छोटा भाई भैंरू उर्फ नैनाराम भील एवं भैंरूलाल भील खाना खाने के लिए गांव के पास राज सुपर होटल चानसेन पर गए थे।
होटल पर परिवादी के भाई के साथ कुछ लडकों ने झगड़ा कर मारपीट की। इसकी सूचना भाई ने फोन से दी। इसके चलते वह, दिनेश भील, पेमा भील, कैलाश भील, रणजीत उर्फ श्रवण भील एवं छोटी बहन का पति राहुल भील एवं अन्य लोग होटल पर गए तो मारपीट करने वाले युवक भाग गए।
हमले में परिवादी सुखलाल, उसके भाई दिनेश भील, भैंरू उर्फ नैनाराम, भैंरू भील के हल्की चोटें आई, जबकि परिवादी की छोटी बहन के पति राहुल भील के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान होकर बेहौश हो गया।
हमले में घायल अजमेर जिले के गोला हाल भोपों का बाड़ा निवासी राहुल भील (30) को सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोशी की हालत में मौके से बााइक पर बैठाकर कटार और वहां से गाडी में बैठाकर आसींद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण कर राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।
बुधवार को आसींद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी पहुंची, जहां मृतक के परिजन एवं समाजजन मौजूद मिले। इन लोगों ने पुलिस के समक्ष मृतक आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक मांग नहीं मान ली जाती, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।