भीलवाड़ा में ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, सिर कटकर धड़ से अलग

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में मदार से उदयपुर जाने वाली रेलगाड़ी के आगे लेटकर शुक्रवार को एक युवक ने खुदकुशी कर ली, जबकि एक महिला की इसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दोनों घटनाएं मांडल थाने के डोडवानिया का खेड़ा रेलवे लाइन एवं पुर थाने के समेलिया फाटक पर हुईं। दोनों ही शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इन शवों को पुलिस ने मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस शवों की पहचान के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि धुंवाला स्टेशन से आगे डोडवानिया का खेड़ा रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक का गर्दन कटा शव बरामद किया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली तो उनका कहना था कि युवक अचानक दौडक़र ट्रैक के पास आया और गर्दन को ट्रैक पर रखकर लेट गया, तभी मदार-उदयपुर रेलगाड़ी आ गई। इस ट्रेन से युवक की गर्दन कटकर अलग हो गई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइस से 25 साल का यह युवक ब्लैक रंग की जींस और ब्लूलाइनिंग वाली शर्ट पहने हैं और उसके दाहिने हाथ पर किशन गुदा है। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।

एक अन्य घटना चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर इसी रेलगाड़ी से घटित हुई। पुलिस ने बताया कि समेलिया फाटक पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आकर उछलकर दूर जा गिरी। महिला का सिर फट गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला करीब 40 वर्षीय है और वह घाघरा-लुगड़ी पहने है। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूमती-फिरती नजर आई। यह महिला विक्षिप्त बताई गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया, जिसे मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला के शव की पहचान भी अभी नहीं हो पाई है।

बालाजी मंदिर के समीप शव मिलने से फैली सनसनी

भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी मंदिर के नजदीक शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि सुबह गांधी सागर तालाब में रपट के बालाजी के पास लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ में शामिल लोगों ने मृतक की पहचान नेहरू विहार निवासी राजकुमार सोनी (48) के रूप में की है।

इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस पर मृतक के भाई शांतिलाल सोनी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान राजकुमार सोनी के रूप में की। पुलिस ने बताया कि राजकुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि राजकुमार की मौत पानी में गिरकर डूबने से हुई है।