पटना। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया।
त्यागी ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखे पत्र में उनसे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वे अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। त्यागी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए जदयू ने उन्हें पदमुक्त कर दिया और उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।
गौरतलब है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन माना जा रहा है कि शीर्ष नौकरशाही में लेटरल एंट्री और इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर पार्टी लाइन से अलग उनके हालिया बयानों के कारण उन्हें पद से हटाया गया है। त्यागी को कई मुद्दों और भारतीय जनता पार्टी पर भी पार्टी लाइन से अलग विचार रखने वाला नेता माना जाता है।