राज्य स्तरीय श्रद्धेय जयदेव पाठक व्याख्यानमाला की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न।

8 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार अजमेर में होगा आयोजन
अजमेर। विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली श्रद्धेय जयदेव पाठक व्याख्यान माला की पूर्व तैयारी मंगलवार को पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के सचिव मानेंग पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आयोजन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय व्याख्यानमाला प्रतिवर्ष राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाती है। इसका 17वां आयोजन 8 सितंबर 2024 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के सभागार में शाम 4.30 बजे होने जा रहा है।

इस साल व्याख्यानमाला का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा रहेगा। मुख्यवक्ता के रूप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के पूर्व उपकुलपति तथा वर्तमान पैसिफिक विश्वविद्यालय समूह के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा का व्याख्यान प्राप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ. मनोज बहरवाल तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीश्री 1008 श्री महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकरपुरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा रहेंगे। कार्यक्रम में अजमेर शहर सहित राजस्थान भर के प्रबुद्ध जनों को निमंत्रित किया गया है।

बैठक में संजय शर्मा सचिव विद्या भारती संस्थान, भूपेंद्र उबाना प्रधानाचार्य आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग, सुरेंद्र दत्त शर्मा एवं कमलेंद्र शर्मा संवाददाता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत उपस्थित रहे।