नीमका थाना के एथलीट देवेंद्र कुमार का शव बरामद, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

नीमका थाना/फतेहाबाद। हरियाणा में फतेहाबाद जिला के टोहाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में डूबे एथलीट का शव शुक्रवार सुबह नहर से बरामद हो गया है। मृतक के चेहरे पर खून के निशान थे, जिस पर परिजनों ने हत्या के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस के अनुसार राजस्थान के नीमका थाना के गांव सिमारला निवासी 18 वर्षीय भगत सिंह बडासरा टोहाना के दमकौरा की मानव स्पोर्ट अकादमी में एथलेटिक्स की तैयारी कर रहा था। तीन तारीख को वह दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था, जहां भगत सिंह डूब गया था और बाद में परिजनों को इसकी सूचना मिली तो अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में युवक के पिता सब इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया था कि वह अपने सरकारी कोच दीपक के अधीन प्रैक्टिस कर रहा था और सरकारी कोच के अंडर काम करने वाले निजी कोच मनजीत के साथ उसके बेटे की कहासुनी हो गई और उसे बाहर निकाल दिया गया था, इसकी उन्हें सूचना नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनका पुत्र अपने साथियों के साथ नहर पर नहाने गया, तो वहां लोहे की सीढ़ियों पर बैठा रहा, लेकिन दोस्तों ने बाद में देखा तो वह वहां नहीं था।

उसके कपड़े, मोबाइल आदि वहीं था, इसके बाद युवकों ने कोच को आकर बताया तो न तो उन्हें सूचित किया गया। न ही युवकों को उनका नंबर दिया गया, ताकि उन्हें बताया जा सके। बाद में युवकों ने अकादमी से उनका नंबर लेकर उन्हें मामले के बारे में बताया, जिसके बाद वे अगले दिन टोहाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। उन्होंने अकादमी के प्रबंधक और कोच मनजीत पर लापरवाही और प्रताड़ित करने के आरोप शिकायत में लगाए।

पुलिस ने मामले में पड़ताल की, तो आज युवक का शव चांदपुरा हेड पर बरामद हुआ। उधर, अकादमी प्रबंधक का कहना है कि युवक 31 तारीख को ही अकादमी छोड़कर जा चुका था।

मामले में जांच कर रहे शहर थाना प्रभारी टोहाना प्रहलाद सिंह ने कहा कि अब तक हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। चेहरे पर चोट आदि नहीं है, नहर में डूबने के चलते खून आया है। पोस्टमॉर्टम के बाद पता लग जाएगा, अगर हत्या का मामला हुआ तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।