अजमेर। लोक बंधु ने शनिवार देर शाम कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करवाना एवं बजट घोषणओं को पूरा कराना प्राथमिकता रहेगी। अजमेर में जल भराव की समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर हल निकाला जाएगा।
कलक्टर लोक बंधु शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। कलक्टर ने कार्यभार संभालने के साथ ही अजमेर जिले में जल भराव की स्थितियों की जानकारी ली। अतिरिक्त कलक्टर राठौड़ ने उन्हें जल भराव के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को जल भराव से आ रही समस्याओं को दूर कराना है। इसके लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर हालात की जानकारी ली जाएगी। ज्यादा से ज्यादा पम्प सेट लगाकर पानी को निकाल जाएगा। अधिकारियों के साथ मिलकर आमजन को राहत प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा निर्देशित राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता के साथ लागू करवाया जाएगा। जन सुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को भी तय समय सीमा में लागू करवाया जाएंगा। इनके लिए भूमि आंवटन एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर काम शुरू करवाया जाएगा।