दानावाव में जिला स्तरीय टीटी प्रतियोगिता शुरु हुई

 

आबूरोड के दानवाव विध्यालय में टेबल टेनिस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथि
आबूरोड के दानवाव विध्यालय में टेबल टेनिस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथि

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। 68 वी जिला स्तरीय मा. विद्यालय / उ. मा विद्यालय 17/19 छात्र- छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी ज्योतिर्मय शर्मा ने बताया कि जिला 68 वी स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्धघाटन रेवदर के पूर्व विधायक जगसी राम कोली ने ध्वजारोहण एवं प्रतियोगियों को शपथ दिला कर शुभारंभ किया । जगसीराम कोली ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलो द्वारा ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है । स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन का निर्माण करता है । इस अवसर पर लक्ष्मण सोलंकी , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा , कैलाश जोशी , टूर्नामेंट पर्यवेक्षक सन्तोष कुमार, चेला राम पंचाल उपस्थित रहे।

आबूरोड के दानवाव स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती टीमें।
आबूरोड के दानवाव स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती टीमें।

प्रतियोगिता की सचिव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने अपने ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 17 वर्ष के समूह में 47 छात्र एवम 38 छात्राए भागीदारी कर रही हैं। 19 वर्षीय समूह में 37 छात्र एवम 46 छात्राए भाग ले रहे हैं। 21 विद्यालयों के 168 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट के विभिन्न ग्रुप में 10 एकल एवम डबल के मैच करवाएंगे। निर्णायकों में ईश्वर सिंह राव , वेर सिंह देवडा, महिपाल सिंह देवड़ा, सांवल सिंह, भंवर लाल मीणा , गौरीशंकर पुरोहित, जयशंकर पुरोहित , भावना पटेल, शरद सिंह शामिल हैं। चयन समिति संयोजक प्रताप राम व निर्णायक मंडल द्वारा छात्रों का चयन किया जाएगा ।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ , बजरंग लाल मीणा, कल्पना बंसल, रेखा शर्मा, सैयद यास्मीन, मोहिनी देवी, सोनिया दवे , ममता शर्मा, अशोक पुरोहित, चमनलाल सालोदिया, लता पँचवानी, सरिता मीणा , सरोजबाला शर्मा, भरत कुमार आदि उपस्थित रहे।