पेपर लीक केस : RPSC के पूर्व मेंबर बाबूलाल कटारा का ‘सील्ड’ चैम्बर खुलवाया

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग के पेपर लीक मामले में विशेष अभियान दल (एसओजी) ने सोमवार को आयोग के अजमेर मुख्यालय में मुख्य आरोपी एवं आयोग के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा का ‘सील्ड’ चैम्बर खुलवाया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसओजी दोपहर में बाबूलाल कटारा को लेकर अजमेर आई और उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में कक्ष को खुलवाने के बाद साक्ष्य एकत्रित किये। साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी जानकारी हासिल की।

सूत्रों ने बताया कि एसओजी का दल मामले से जुड़े रामूराम राईका, उसके पुत्र देवेश और पुत्री शोभा को लेकर आयोग मुख्यालय पहुंचा और जांच को आगे बढ़ाया। आरोप है कि बाबूलाल कटारा के जरिये ही रामूराम राईका तक पेपर पहुंचा और लीक हुआ।

बताया जा रहा है कि रामूराम राईका, देवेश एवं शोभा को वापस जयपुर ले जाया गया है, जबकि बाबूलाल कटारा से शाम तक पूछताछ जारी थी। इस दौरान आयोग मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।