जयपुर। राजस्थान में रेलवे प्रशासन की ओर से गोगामेड़ी मेले में आने वाले अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुए हनुमानगढ़-गोगामेड़ी-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 04741, हनुमानगढ़-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक (तीन फेरे) तक हनुमानगढ से सुबह 9 बजे प्रस्थान करके 10.55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04742, गोगामेड़ी-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक (तीन फेरे) गोगामेड़ी से 11.20 बजे प्रस्थान करके दोपहर एक बजकर दस मिनट पर हनुमानगढ़ पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ टाउन, टीबी, एलनाबाद एवं नोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने बताया कि इस रेलसेवा में नौ साधारण द्वितीय श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बें होेंगे। जिससे यात्रियों को आने जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।