सबगुरु न्यूज- आबूरोड। 68 वी जिला स्तरीय मा. विद्यालय / उ. मा.विद्यालय 17/19 छात्र – छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में निजी स्कूलों ने बाजी मारी लेकीन इनके बीच सरकारी विद्यालय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
जिला स्तरीय मीडिया प्रभारी ज्योतिर्मय शर्मा ने बताया कि दलीय स्पर्धा में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रा उ मा विद्यालय नया सानवाड़ा प्रथम और बनास की लक्ष्मी पति सिंघानिया विद्यालय दूसरे स्थान पर रही। 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में लक्ष्मी पति सिंघानिया बनास प्रथम और सेंटपॉल शिवगंज दूसरे स्थान पर रही। 19 वर्षीय छात्र वर्ग में रा उ मा वि सानवाड़ा प्रथम और सेंट जोन्स आबूरोड द्वितीय, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में बी एस मेमोरियल आबूरोड प्रथम और सेंट एनस्लम आबूरोड दूसरे स्थान पर रहे ।
व्यक्तिगत स्पर्धा में 17 वर्ष में उद्धव शर्मा प्रथम और केतन राव द्वितीय , 17 वर्षीय छात्रा पूनम कुँवर राठौड़ प्रथम और डिम्पल कुमारी द्वितीय, 19 वर्षीय छात्र वर्ग में भूता राम प्रथम और रणवीर परिहार द्वितीय तथा 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में डेरिया राबिया प्रथम और रीना लोधी द्वितीय रहे ।
प्रतियोगिता का समापन रेवदर विधायक मोती रामकोली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कोली ने कहा कि खेलो द्वारा मनुष्य स्वस्थ दिर्घायु होता है । इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया, सागर भाई अग्रवाल, बसन्त कुमार, लक्ष्मण मालवीय, भगाराम गरासिया, बी के कृष्णा, बी के भारती, बी के कृष्णा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मृदुला व्यास , सचिव एवम प्रधानाचार्य दानवाव श्रीमती रजनी श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य E M R S दानवाव राजेन्द्र प्रसाद मीणा मंचासीन थे।
अतिथियों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओ को मेडल एवम ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वीरेंद्र त्रिवेदी , मांगीलाल परमार, ईश्वर सिंह राव , अशोक पुरोहित, सोनिया दवे, कल्पना बंसल, मोहनी देवी, रेखा रानी शर्मा, बजरंग लाल मीणा , चमन लाल, संजय झवेरी, जगदीश बरोट, ममता शर्मा, लता पंजवानी, महिपाल सिंह देवड़ा, सरोज बाला , सरिता मीणा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।