आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड स्थित मानपुर में प्रतिवर्ष भरने वाले ऋषिकेश मेले में शनिवार को आदिवासियों की भीड उमड पडी। आसपास के ग्रामीण परम्परागत परिधानों में पहुंचे।
ऋषिकेश मंदिर के आसपास लगी स्टालों पर मेलार्थियों ने खूब खरीदारी की। माताएं अपने बच्चों को गोदी में उठाए मेले का आनंद ले रही थी। आदिवासी विकास सेवा समिति की ओर से पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई गई। इस बार मेला स्थल से वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड काफी दूरी पर लगाए जाने से ग्रामीणों को मेला स्थल तक लंबी दूरी तय करनी पडी।