राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के आसपास गोलियां चलीं, डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान ने रविवार को कहा कि राजनेता के आसपास गोलियां चलाई गईं।

अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने आसपास की गोलीबारी के बाद सुरक्षित हैं। इस समय और कोई जानकारी नहीं है। अमरीकी कांग्रेसवुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन ने ‘एक्स’ पर इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया है।

वहीं, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बड़े बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर ने कहा कि ट्रंप के गोल्फ कोर्स में गोलीबारी के स्थल के पास एक एके-47 राइफल मिली है। बेटे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं, जबकि संदिग्ध को कथित तौर पर पकड़ लिया गया है।

जुलाई में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में एक शूटर ने ट्रम्प की हत्या का प्रयास किया था। बंदूकधारी ने ट्रम्प के कान में गोली मार दी, जिससे एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अमरीकी कानून प्रवर्तन अधिकारी और एजेन्सियां हत्या के प्रयास की जांच कर रही है।