जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (उपखंड ओसियां) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र गोयल को शुक्रवार को एक मामले में दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत की कि उसकी एसीपी का एरियर बनाने एवं अधिक लगी वेतन वृद्धि की रिकवरी को एडजस्टमेंट करने की एवज में गोयल दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी गोयल को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरेापी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।