जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर सहायक कलेक्टर प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सौंप दी गई है।
समिति ने यह रिपोर्ट कलेक्टर गौरव अग्रवाल को सौंप दी। अग्रवाल ने इसे राज्य सरकार को भेजने की बात कही। अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका विश्नोई के इलाज को लेकर जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप दी है और आगे की जांच को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता और इसे राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह इलाज के बाद बुधवार देर रात अहमदाबाद के अस्पताल में प्रियंका विश्नोई ने दम तोड़ दिया था। गत पांच सितंबर को जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। गुरुवार शाम को फलोदी के सुरपुरा गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।