अजमेर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति नेप 2020 और सिस्टम फॉर इनरीचमेंट स्कूल क्वालिटी के मापदंडों के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन की समीक्षा और मानक प्रक्रियाओं के निर्धारण के लिए शनिवार को पुष्कर मार्ग अजमेर स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद पारीक ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय प्रशासन के विविध पक्षों- प्रक्रिया प्रबंधन, परिसर प्रबंधन और वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों को रखा।
तत्पश्चात क्रमश: धर्मराज यादव ने सुविधाओं का संधारण और रख रखाव। लाजवंती पारवानी ने सूचना प्रबंधन। राजेश जादम ने लेखा एवं विक्रेता प्रबंधन और अभिलेखन। योगेश गौड़ ने रक्षा एवं सुरक्षा संधारण। सौरभ डिडवानिया ने उपकरण संधारण। अनिल तनेजा ने शिक्षक आचार संहिता तथा आलोक गौड़ ने शिकायत निवारण संबंधी मानकों को प्रस्तुत किया।
प्रत्येक विषय पर व्यापक चर्चा के बाद मानक प्रक्रियाओं का पुन:निर्धारण किया गया। कार्यशाला में विद्या भारती संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा, उपाध्यक्ष जयसिंह राठौड़ की विशिष्ट उपस्थिति रही।
हर बेटी दुर्गा : भारत विकास परिषद का आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्ग आरंभ