सूरत में एसओजी ने जाली नोट छापने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने जाली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसओजी सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सरथाणा इलाके में ऑफिस नंबर 406, चौथी मंजिल, एप्पल स्क्वायर बिल्डिंग, योगीचौक, सरथाणा, सूरत में ऑनलाइन होजरी व्यवसाय के कार्यालय में जाली नोटों की छपाई का काम चल रहा है।

सूचना के आधार पर मौके पर छापेमारी करके वहां से जाली नोट छापने की एक मिनी फैक्ट्री का पता चला। जहां से 100 रुपए के 1202 जाली नोट और नोट छापने के उपकरण जब्त करके तीन लोगों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे पिछले एक माह से उपरोक्त पते पर एक कार्यालय किराये पर लेकर ऑनलाइन कपड़ा व्यवसाय की आड़ में जाली नोट बनाने का कार्य कर रहे थे।

अधिक नकली नोट छापने के लिए तीनों कार्यालय में एकत्रित हुए थे। लेकिन एसओजी की टीम ने छापा मार कर तीनों को पकड़ लिया और मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।