भरतपुर में मकान की पट्टी गिरने से मां-बेटे की मौत

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र में स्टेडियम नगर में सोमवार को एक मकान की पट्टी गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता बाल बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलभराव वाले स्टेडियम नगर में दो भाइयों के मकान में से एक भाई के घर में काम चल रहा था, तभी अचानक दूसरे भाई की मकान की छत की पटिया टूटकर सुरेश के मकान पर गिर पड़ी।

हादसे में मृत रीना (35) पत्नी सुरेश एवं उसके पुत्र 11 वर्षीय हितेश वैश्य को उनके पड़ोसी निजी वाहन से गम्भीर हालत में अस्पताल भी लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

मृतका का पति सुरेश ठेला लगाता है। सुरेश सुबह ठेला लगाने के लिए बाजार चला गया था। दो बेटी घर के बाहर खेल रही थीं। इस दौरान यह हादसा हो गया। मृतका की तीन बेटियां और एक बेटा था, जिसमें से इकलौते बेटे की मौत हो गई।