वंदिता राणा बनीं अजमेर की पहली महिला एसपी

अजमेर। नवनियुक्त एसपी वंदिता राणा ने सोमवार शाम पदभार ग्रहण किया। राणा अजमेर की पहली महिला आईपीएस हैं जिन्हें इस जिले की कमान सौंपी गई है साथ ही वे केकड़ी का भी कार्यभार देखेंगी। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में वंदिता राणा ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी वंदिता राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पुलिस के प्रति अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली जिम्मेदारी होगी कि इस दिशा में कार्य करते हुए पुलिस टीम के साथ एक मजबूत कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग और वे जो खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, खासकर महिलाएं और बच्चे, उनके लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।

लगातार हो रही फायरिंग पर सख्त रुख

अजमेर जिले में हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर एसपी राणा ने कहा कि चुनौतियां पुलिसिंग का हिस्सा होती हैं, लेकिन जो भी घटना हुई है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।