अजमेर के दौराई में 185 रसोई गैस सिलेंडर बरामद

अवैध भंडारण व रिफिलिंग का भंडाफोड़
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) ने दौराई क्षेत्र में दबिश देकर एक मकान के खुले बाड़े में रसोई गैस का अवैध भंडारण और रिफिलिंग का भंडाफोड़ करते हुए 185 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।

अजमेर रसद अधिकारी हेमंत कुमार आर्य ने मंगलवार को बताया कि महेंद्र सिंह के खुले बाड़े में रसोई गैस का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे जांच दल ने कारोबार विषय में जानकारी अथवा कोई कागजात मांगे तो महेंद्र सिंह कुछ भी दस्तावेज नहीं दे पाया।

जांच दल ने 114 व्यावसायिक, 70 घरेलू और एक सिलेंडर पांच किलोग्राम वाला जब्त कर लिया। साथ ही अवैध कारोबार में प्रयुक्त दो रिफिलिंग मशीन, दो जुगाड़ पम्प, एक प्लेटफार्म कांटा, एक कार्टून सिलेंडर सैफ्टी कैप (200नग) भी जब्त कर लिए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष किया जाएगा।