जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर में अनु्च्छेद 370 संविधान की व्यवस्था के तहत पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं है।
वैष्णव ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 एक अस्थाई व्यवस्था थी जो पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और अब उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं है। अगर कोई विपक्षी दल यह बोल रहा है तो वह भ्रम फैला रहा है, उसकी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रयासों एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढृ संकल्प से जम्मू और कश्मीर में सभी नागरिक भारत के संविधान के अनुसार एक मजबूत राष्ट्र के लोकतंत्र की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभा रहे है।
आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि झूठ की हांडी काठ की हांडी की तरह होती है और वह बार बार नहीं चढ़ती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ और भ्रम फैलाने के उसके सिस्टम को लोगों ने समझ लिया है और अब उसकी कोई नहीं मानता है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण प्रदेश को रेलवे के विकास के लिए 682 करोड़ रुपए साल के मिल रहे थे जबकि आज मोदी राजस्थान को 9960 करोड़ रुपए का बजट रेलवे विकास के लिए आवंटन किया है और इसके कारण पूरे प्रदेश में रेलवे को विकसित करने का काम अच्छा एवं तेजी से चल रहा है तथा 85 रेलवे स्टेशन नए तरीके से बन रहे है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां चुनाव परिणाम अच्छे आएंगे।