स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण की उपस्थिति में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल की कार्मिक शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुरुवार को कर्मचारी अवकाश गृह में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। प्रत्येक कर्मचारी ने पौधा लगाया।

इस अवसर पर चारण ने कर्मचारियों से कहा कि एक पौधा मां के नाम को चरितार्थ करने के लिए न केवल प्रत्येक कर्मचारी को 1-1 पौधा आवश्यक रूप से लगाना चाहिए बल्कि उस पौधे की जिम्मेदारी लेते हुए उसका पोषण भी किया जाना चाहिए।

इस दौरान शैलेष चौधरी मंडल कार्मिक अधिकारी, वंदना चौबे सहायक कार्मिक अधिकारी सहित कार्मिक शाखा के लगभग 80 कर्मचारी उपस्थित रहे।