पुष्कर में इजराइली धर्मस्थल बेदखबाद 4 माह बाद पुनः खुला

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर स्थित इजराइली धर्मस्थल बेदखबाद संचालक धर्मगुरु सिमशन गोडस्टोन के सपरिवार आने के साथ ही खुल गया है। यह धर्मस्थल गत दो मई से बंद चल रहा था।

पुष्कर में धर्मस्थल प्रबंधक हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने बताया कि इजराइल और हमास के युद्ध के कारण चार माह पूर्व धर्मस्थल बेदखबाद बंद कर धर्मगुरु स्वदेश लौट गये थे। अब वह बुधवार रात को पुनः पुष्कर आए हैं, तो धर्मस्थल पुनः संचालित होगा और पहले की तरह इजराइली पर्यटकों द्वारा यहां रहकर प्रार्थना की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि इजराइलियों का नववर्ष दो एवं तीन अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में पर्यटकों का आना होगा।बाकोलिया ने बताया कि धर्मगुरु सिमशन गोडस्टोन पुष्कर पहुंच कर खुश हैं और उन्होंने कहा है कि सभी शांति चाहते हैं। पुष्कर बेदखबाद खुलने के साथ ही पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां निगरानी बनाए हुए हैं। बेदखबाद के बाहर पुलिस का पहरा लगा है।