अजमेर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंडल कार्यालय के प्रांगण में रेल कर्मचारियों की सांस्कृतिक टीम ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक सफाई की जिम्मेदारी की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के अलावा मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संदीप जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी तथा सहायक कार्मिक अधिकारी वंदना चौबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए सफाई का महत्व बताया और सांस्कृतिक टीम हेतु नकद पुरस्कार की घोषणा की। सांस्कृतिक टीम में अरविंद यादव, गोरधन नारायण रोहिल्ला, जितेंद्र शर्मा, वीपी भट्ट, संजय काकड़ा, भगवत सिंह, नेहा गुर्जर, अंकिता सूद, कुशलेख जांगिड़ सहित अन्य कलाकार थे।
जोंसगंज फाटक आंशिक बंद रहेगा
जोंसगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 01/स्पेशल दिनांक 29.09.2024 तथा 30.09.2024 को आंशिक बन्द रहेगा। अजमेर-आदर्शनगर स्टेशनों के मध्य किमी 2/3-4 में स्थित समपार फाटक संख्या 01/स्पेशल जोंस गंज फाटक पर ओवरहॉलिंग संबंधित इंजिनीयरिंग कार्य किया जाना है। इस कारण यह फाटक दिनांक 29.09.2004 तथा दिनांक 30.09.2074 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रहेगा। इसलिए इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग नारीशाला या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।