68वीं परीक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दम

आबूरोड(सिरोही)। किवरली के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68वीं 11 वर्षीय प्राथमिक विद्यालय छात्र-छात्रा दो दिवसीय परी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में सर्वोदय शिक्षण संस्थान किवरली के छात्र खिलाड़ियों एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टूका की छात्रा खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। इसी प्रकार खो खो में छात्र-छात्रा वर्ग में क्रमशः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलदर एवं सर्वोदय शिक्षण संस्थान किवरली के खिलाड़ी विजेता रहे। जिमनास्टिक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अखोर फली का विरमाराम 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में आगे रहा तथा देलदर उच्च माध्यमिक विद्यालय का हरीश तथा ममता दोनों छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने लंबी कूद में लंबी छलांग लगाई। रिले दौड़ में आखोर फली विद्यालय के खिलाड़ी प्रथम रहे।

खेल मैदान में जसवंत सिंह राणावत, देवेंद्र सिंह सोलंकी, निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका में रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को आरंभ हुए खेल उद्घाटन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल पुरोहित के मुख्य आथित्य उपरांत शनिवार को संपन्न हुए परीक्षेत्रीय प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह देवड़ा की अध्यक्षता मे विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए तथा आगामी ब्लॉक स्तरीय खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए नियुक्त वरिष्ठ अध्यापक शैतान सिंह देवड़ा, शिक्षक शिवलाल बारोट, कनिष्ठ सहायक शक्ति सिंह देवड़ा, प्रयोगशाला सहायक विकास राजपुरोहित समेत उपस्थित रहे।