अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को जिला मुख्यालय में ज्योतिबाफुले सर्किल पर अजमेर शहर कांग्रेस की ओर से धरना दिया जाएगा।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने सोमवार को बताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को 10 महीने का समय हो गया, लेकिन किसी भी मुद्दे पर ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। उन्होंने भाजपा सरकार को गूंगी-बहरी सरकार बताते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस का धरना प्रदर्शन होगा और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि, बढ़ती मंहगाई, बिगड़ कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवा, बिजली-पानी संकट, अवैध खनन के खिलाफ, साथ ही अतिवृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा, मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना का आठ महीने के बकाया भुगतान और भारी बरसात के चलते अजमेर डेयरी की ओर आने वाले अवरुद्ध मार्गों के विरोध में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन होगा।
चौधरी ने बताया कि भाजपा राज में जनता की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है। अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने भी सभी कांग्रेस जनों से धरने को सफल बनाने के लिए सुबह 10 बजे धरना स्थल पहुंचने का आग्रह किया है।