भारत ने फटाफट अंदाज में जीता कानपुर टेस्ट,बांग्लादेश का 2-0 से सफाया

कानपुर। सकारात्मक सोच और आक्रामक शैली की बदौलत भारत ने मंगलवार को मेहमान बांग्लादेश को वर्षा बाधित टेस्ट मैच में सात विकेट से हरा कर दो मैचों की श्रृखंला को 2-0 से अपने नाम कर लिया। भारत की घर में यह लगातार 18वीं जीत है जबकि कानपुर में टीम इंडिया के खाते में आठवीं जीत दर्ज हुयी है। इसके साथ आईसीसी टेस्ट चैंंपियनशिप के फाइनल के लिये उसने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

पहली पारी में (71) और दूसरी पारी में (51) रनों की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं सीरीज में 114 रन देकर 11 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

भारत ने यह मैच सिर्फ 52 ओवर खेल कर अपने नाम किया है, इस तरह ओवरों के लिहाज से मेजबान टीम की यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट मैच में वर्षा के कारण पहले दिन मात्र 35 ओवर फेंके जा सके थे जबकि दूसरे और तीसरे दिन का खेल वर्षा और गीले मैदान के कारण रद्द करना पड़ा था। बचे हुये दो दिन में परिणाम की आशा धूमिल हो चुकी थी मगर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सकारात्मक सोच के साथ मैैदान पर उतरी और बांग्लादेश की पहली पारी को 74.2 ओवर में 233 रन पर धराशायी कर दिया।

इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत तूफानी अंदाज में की और मात्र 34.4 ओवर के खेल में नौ विकेट पर 285 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी जिसके चलते मेहमान टीम को चौथे ही दिन दूसरी पारी के लिये मैदान पर उतरना पड़ा। इस बीच भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की सलामी जोड़ी का चलता कर अपनी टीम के लिये जीत की बुनियाद रख दी।

मंगलवार को मैच के पांचवे और अंतिम दिन कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों का चतुराई से इस्तेमाल किया, नतीजन बांग्लादेश के बल्लेबाज सुबह से ही संघर्ष करते नजर आये। शादमान इस्लाम (50) और अनुभवी मुशफिकुर रहीम (37) के अलावा अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में विफल साबित हुये और बांग्लादेश की दूसरी पारी भोजनावकाश से ठीक पहले 146 रन पर सिमट गयी और भारत को जीत के लिये 95 रन का लक्ष्य मिला।

कप्तान रोहित (8) और यशस्वी जायसवाल (51) ने एक बार फिर बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण के सामने अपने हाथ खोले मगर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर रोहित स्वीप शाट खेलने से चूके और अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी की तरह यशस्वी ने दूसरी पारी में भी अपना अर्धशतक तूफानी अंदाज में पूरा किया। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली (29 नाबाद) और ऋषभ पंत (चार नाबाद) ने अपनी टीम को जीत के द्वार पर लाकर ही दम लिया।