अजमेर में लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी को याद किया

अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का 120वां जन्मदिन शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री उद्यान में मनाया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्ष 1965 में जब पाकिस्तान से जंग छिड़ गई तो देश में खाद्य संकट पैदा हो गया था ऐसे में लाल बहादुर शास्त्री ने आवाहन एक वक्त एक समय ही भोजन करने का आवान किया था जिसकी पालन उनके परिवार तथा पूरे देश ने की थी। उनकी सादगी और सरलता अनुकरणीय है। प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ ने कहा कि शास्त्री जी का व्यक्तित्व अद्भुत था उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं होता था। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी को याद किया तथा स्वच्छ भारत दिवस भी मनाया गया। परिषद के सदस्यों ने बगीचे की सफाई की। जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष पूरे हो गए हैं और भारत विकास परिषद इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल, भारत भूषण बंसल, मनीष श्रीमाली तथा मोहन चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।