सबगुरू न्यूज -सिरोही। गांधी जयंती पर सरकार ने लोगों को अपना गला तर करने पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन, जब सरकार की ही सरपरस्ती रहे तो फिर रोकने वाला कौन। ये ही कुछ दो अक्टूबर को सिरोही ज़िला मुख्यालय पर होते दिखा।
– दरवाजा बन्द, सप्लाई चालू
सिरोही ज़िला मुख्यालय पर गांधी जयंती के दिन शराब की लाइसेंसी दुकान पर शराब बिकती नजर आई। सरकार द्वारा आवंटित इस शराब के आउटलेट का मुख्य दरवाजा बन्द था। लेकिन, दीवार पर के आरपार शराब की बोतल देकर पैसे लिए जा रहे थे।
– पुलिस की आंखों में झोंकी धूल
सिरोही शहर से निकलने वाले उपमार्ग पर स्थित इस शराब की दुकान से को दीवार के आरपार बेधड़क शराब का आदान। प्रदान हो रहा था। लेकिन, पुलिस या आबकारी विभाग की नजर इस पर नहीं पड़ी। आम तौर पर शराब बंदी वाले दिन शराब की आवंटित दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग को विशेष नजर रखनी होती है। या तो सिरोही पुलिस इस पर ध्यान देना भूल गई। या फिर राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में व्यस्त पुलिस का फायदा शराब ठेकदार उठा गए।