अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने शहर को साफ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान चौधरी ने कार्यक्रम में स्वच्छता कार्मिकों का सम्मान करके उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित अधिकारीगण और आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर अपने आस-पास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनकर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनें। आज हम न केवल महात्मा गांधी की शिक्षाओं और आदर्शों को याद कर रहे हैं, बल्कि उनकी सबसे प्रिय योजना स्वच्छ भारत की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। गांधीजी ने जिस भारत का सपना देखा था, वह सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता तक सीमित नहीं था, बल्कि उसमें स्वच्छता, समानता और गरिमा की भी प्रमुख भूमिका थी।
उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ने पिछले एक दशक के समय में असाधारण प्रगति की है। करोड़ों शौचालयों का निर्माण, कचरा प्रबंधन की नई योजनाएं और स्वच्छता के प्रति बढ़ती जन-जागरूकता इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम रहे हैं। परंतु यह यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है। हमें इस मुहिम को और आगे ले जाना है और यह तभी संभव है जब हर नागरिक इस प्रयास में अपने हिस्से का योगदान देगा।
मोदी सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास के काम हुए : भागीरथ चौधरी