दरगाह को मंदिर बताने वाले वाद पर सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा दरगाह को महादेव का मंदिर बताने वाली दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता के सुनवाई के लिए प्रकरण स्थानान्तरण सम्बंधित प्रार्थना पत्र पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेशन न्यायालय) के आज अवकाश पर होने से सुनवाई नहीं की जा सकी। अगली तारीख 10 अक्टूबर तय की गई है।

न्यायालय में मौजूद दिल्ली निवासी वादकर्ता हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हमने दरगाह को संकट मोचन महादेव मंदिर बताते हुए इसकी जांच सम्बन्धी याचिका दायर की है, लेकिन सम्बन्धित न्यायालय के क्षेत्राधिकार नहीं होने से हमारे द्वारा शुक्रवार को सेशन न्यायालय में मुकदमा स्थानांतरण की अर्जी पेश की थी, जिसमें तय होना था कि कौन सा न्यायालय उनके मामले की सुनवाई करेगी, लेकिन आज सत्र न्यायाधीश के छुट्टी पर होने से 10 अक्टूबर की अगली तारीख तय की गई है।